Regional Implementation Offices

Regional Implementation Offices

केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों/उपक्रमों/बैंकों/बीमा कम्पनियों /निगमों/बोर्डों आदि में संघ की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन एवं राजभाषा के रूंप में हिन्दी के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय की है । इस प्रयोजन के लिए, देश के विभिन्न क्षेत्रों में राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय के अधीन 08 क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय कार्यरत हैं ।

  1. मुख्य कार्यकलाप

क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा अपने क्षेत्राधिकार में स्थित केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों, उपक्रमों, बैंकों, बीमा कम्पनियों, निगमों, बोर्डो, संगठनों आदि में संघ सरकार की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन एवं राजभाषा के रूंप में हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिये किये जा रहे मुख्य कार्य नीचे दिये गये हैं:

  1. केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों, उपक्रमों, बैंकों, बीमा कम्पनियों, निगमों, बोर्डों, संगठनों आदि में राजभाषा अधिनियम, 1963, राजभाषा नियम, 1976 तथा राजभाषा से सम्बधित विभिन्न आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करना ।
  2. केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों, उपक्रमों, बैंकों, बीमा कम्पनियों, बोर्डों, संगठनों आदि का राजभाषा सम्बन्धी नियमित निरीक्षण करना, पाई गयी कमियों को निरीक्षण रिपोर्टों के माध्यम से सम्बधित कार्यालयों को सूचित करना तथा कमियों को दूर करने के लिए अनुसरणात्मक कार्रवाई करना
  3. क्षेत्राधिकार में स्थित कार्यालयों से हिन्दी तिमाही रिपोर्ट नियमित रूंप से प्राप्त करना एवं उनकी समीक्षा करके कमियों को सम्बधित कार्यालयों के ध्यान में सुधारात्मक कार्रवाई हेतु लाना तथा उनका अनुश्रवण कार्य करना ।
  4. विभागीय राजभाषा कार्यान्वयन समितियों की बैठकों में भाग लेना ।
  5. क्षेत्राधिकार में स्थित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकों में भाग लेना ।
  6. जिस नगर में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति नहीं है अथवा अतिरिक्त नगर राजभाषा समिति के गठन की आवश्यकता हो, तो नई समिति गठित करने का कार्य करना ।
  7. जिन नगरों में नराकास के सदस्य कार्यालयों की संख्या 50 से अधिक है, वहां नराकासों का विभाजन करना ।
  8. क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलनों का आयोजन करना ।
  9. राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा समय समय पर जारी किये जाने वाले आदेशों की जानकारी अपने क्षेत्राधिकार में स्थित समस्त कार्यालयों को प्रदान करना ।
  10. अपने क्षेत्राधिकार से सम्बधित केन्द्रीय अनुवाद ब्यूरों एवं केन्द्रीय हिन्दी प्रशिक्षण संस्थान/हिन्दी शिक्षण योजना के कार्यालयों के साथ समन्वय स्थापित करना ।

राजभाषा विभाग के क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालयों के पते एवं अधिकार क्षेत्र

क्र.सं. पता अधिकार क्षेत्र
1 उप निदेशक (कार्यान्वयन) , क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (पश्चिम),
गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग,
केन्द्रीय सदन, कमरा नं. 601ए, सेक्टर 10,
6वां तल, सीबीडी, बेलापुर, नवी मुम्बई-400614
दूरभाष एवं फैक्स- 022-27560225
ई-मेल : ddimpol-mum[at]nic[dot]in, ddriomum-dol[at]nic[dot]in
  • महाराष्ट्र
  • गुजरात
  • गोवा
  • दमण दीव, दादरा एवं नागर हवेली
2 उप निदेशक (कार्यान्वयन) , क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (मध्य),
गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग,
कमरा नम्बर 206, निर्माण सदन, 52 ए, अरेरा हिल्स,
भोपाल -462011
दूरभाष- 0755-25531490755-2553149
ई-मेल पता - ddimplbho-mp[at]nic[dot]in, ddriobho-dol[at]nic[dot]in
  • मध्यप्रदेश
  • छत्तीसगढ़
3 उप निदेशक (कार्यान्वयन) उत्तरी क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय-। (दिल्ली)
गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, ए-149 सरोजिनी नगर,
नई दिल्ली-110023
दूरभाष/फैक्स-011-24674674
ई-मेल : ddriodel-dol[at]nic[dot]in
  • दिल्ली संघ राज्य क्षेत्र
  • पंजाब
  • हरियाणा
  • हिमाचल प्रदेश
  • जम्मू व कश्मीर
  • चण्डीगढ़
  • राजस्थान
4 उप निदेशक (कार्यान्वयन) उत्तरी क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय-।। (गाजियाबाद)
गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, कमरा नं. 302, तीसरा तल, सीजीओ भवन,
कमला नेहरु नगर, गाजियाबाद-201001
उत्तर प्रदेश
दूरभाष/फैक्स- 0120-2719356
ई-मेल : ddriogzb-dol[at]nic[dot]in
  • उत्तर प्रदेश
  • उत्तराखण्ड
5 उप निदेशक (कार्यान्वयन) क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (पूर्व)
गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, निजाम पैलेस, 18वां तल,
234/4, आचार्य जे. सी. बोस रोड़,
कोलकाता-700030
दुरभाष-033-22875305 ,फैक्स-033-22800356
ई-मेल : ddriokol-dol[at]nic[dot]in
  • पश्चिम बंगाल
  • उड़ीसा
  • बिहार
  • झारखण्ड
  • अण्डमान एवं निकोबार
6 उप निदेशक (कार्यान्वयन) क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (दक्षिण)
गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, केन्द्रीय सदन, 5वां तल,डी विंग, कोरमंगला,
बेंगलूरू-560034
दूरभाष/फैक्स 080-25536232
ई-मेल : ddriobng-dol[at]nic[dot]in
  • आन्ध्र प्रदेश
  • कर्नाटक
  • तेलंगाना
7 Deputy Director(Implementation) Regional Implementation Office (N.E.R.),
Govt. of India
Ministry of Home Affairs
House No. 15, Bhuban Bhuyan Path MRD Road, Opposite of CPWD Office

Guwahati-781021
Tele & Fax: (0361) 2911464
email : ddrioguw-dol[at]nic[dot]in
  • Assam
  • Tripura
  • Mizoram
  • Nagaland
  • Manipur
  • Meghalaya
  • Sikkim
  • Arunachal Pradesh
8 उप निदेशक (कार्यान्वयन) क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (दक्षिण-पश्चिम)
गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, केन्द्रीय भवन, ब्लॉक सी-।, सातवां तल,
सेस पी-ओ, कोच्चि-682037, केरल
ई-मेल : ddriokoc-dol[at]nic[dot]in
  • केरल
  • तमिलनाडु
  • पुदुच्चेरी
  • लक्षद्वीप